Up:’बेटे का माथा चूम बोली- बड़ी गलती हुई’, पति को पीटते-पीटते बेलन टूटा तो बट्टे से किए 26 वार; पप्पू का कत्ल – Kanpur Murder Rolling Pin Broke While Beating Her Husband So Wife Struck Him 26 Times With Grinding Stone
कानपुर के बिठूर के टिकरा गांव में बुधवार रात शराब के नशे में विवाद पर पति रविशंकर सविता उर्फ पप्पू (45) को उसकी पत्नी वीरांगना ने बेलन से तब तक पीटा जबतक बेलन टूट नहीं गया। इसके बाद बट्टे (सिल पर मसाला पीसने का उपकरण) से करीब दो दर्जन से ज्यादा बार उसके सिर, चेहरे और हाथ पर वार करके हत्या की।
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया। जेल जाने से पहले आरोपी महिला ने बेटे जैन का माथा चूमा और बोली बहुत बड़ी गलती हो गई… मेरे बच्चे का ध्यान रखना। इस मामले में देवर संतोष ने हत्या की एफ दर्ज कराई थी।
Trending Videos
2 of 11
बिठूर हत्याकांड
– फोटो : amar ujala
बिठूर इंस्पेक्टर प्रेमनारायण विश्वकर्मा ने बताया बुधवार देर शाम पति रविशंकर काम से लौटा। उसकी पत्नी वीरांगना भी अपनी बहन के यहां से शराब पीकर आई थी। दोनों में किसी बात को लेकर शराब के नशे में झगड़ा हुआ। रात में दोनों ने एक दूसरे को जमकर पीटा।
3 of 11
जानकारी देती मृतक की मां
– फोटो : amar ujala
इसी बीच नशे में धुत वीरांगना ने पति रविशंकर को बेलने से पीटने के बाद बट्टे से एक के बाद करीब 26 वार कर लहूलुहान कर दिया था। इसके बाद वीरांगना ने ही रात तीन बजे परिजनों को पति के एक्सीडेंट की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस से महिला भिड़ गई थी। धक्कामुक्की की थी।
4 of 11
सीढ़ियों पर पड़े कपड़े
– फोटो : amar ujala
दिखा पछतावा, बोली-शराब की लत ने नर्क कर दी जिंदगी
जेल जाने से पहले वीरांगना के चेहरे पर अपने किए का पछतावा दिखा। पुलिसकर्मियों से बोली बहुत बड़ी गलती हो गई। शराब की लत ने जिंदगी नर्क कर दी।
5 of 11
घर का आंगन, यहीं हुआ था विवाद
– फोटो : amar ujala
अपने देवर संतोष से बोली कि मेरे बेटे जैन की परवरिश अच्छे से करना। जेल जाने के पहले वीरांगना ने बेटे को खूब दुलराया और चेहरे को कई बार चूमा। पुलिस ने बेटे को संतोष के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान मां व बेटा बिलखते दिखे।