Up:’मैं बातों से संतुष्ट होने वाला नहीं, काम न करेंगे तो छोड़ेंगे नहीं’, अपने ही विधायक से घिरे मंत्री, झड़प – Bjp Mla Stops Jal Shakti Minister Swatantra Dev Convoy In Banda Clashes Break Out



महोबा में एक दिवसीय दौरे पर जिले में आए जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के काफिले को शुक्रवार दोपहर भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने रोक लिया। एक तरफ इस घटना से नाराज मंत्री और विधायक के बीच जमकर कहासुनी हुई तो दूसरी तरफ विधायक समर्थक व सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी झड़प से गहमागहमी बढ़ गई।

विधायक ने मंत्री से जल जीवन मिशन के तहत जिले में खोदी गई सड़कों की बदहाली की बात कही। पुलिस-प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद कलक्ट्रेट में विधायक, मंत्री और अफसरों के बीच बैठक हुई। समस्या के निदान का आश्वासन देकर जलशक्ति मंत्री वहां से रवाना हुए।

 




Trending Videos

BJP MLA stops Jal Shakti Minister Swatantra Dev convoy in banda clashes break out

काफिला रोकने के बाद जलशक्ति मंत्री से नाराजगी जताते विधायक बृजभूषण राजपूत
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


शहर के रामश्री महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के बाद मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला दोपहर करीब 3:30 बजे छतरपुर रोड पर पहुंचा। वहां चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने 100 प्रधानों के साथ उनके काफिले के आगे करीब 50 कार व बाइकें खड़ी कर दीं। विधायक ने मंत्री से विधानसभा क्षेत्र के 40 गांवों में पानी न पहुंचने और पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गईं सड़कों की मरम्मत न होने पर नाराजगी जताई। 

 


BJP MLA stops Jal Shakti Minister Swatantra Dev convoy in banda clashes break out

जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


‘गांव के लोग मुझसे पूछते हैं, मैं क्या जवाब दूं’

विधायक ने कहा कि गांव के लोग मुझसे पूछते हैं, मैं क्या जवाब दूं। जलशक्ति मंत्री ने विधायक को गाड़ी में बैठाकर बात की। विधायक ने कहा कि कई गांवों के प्रधान आएं हैं। सभी के गांवों में समस्या है। विधायक ने योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सीओ सदर अरुण कुमार सिंह व एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने समर्थकों को रास्ता छोड़ने के लिए कहा तो समर्थक उनसे भी उलझ गए।


BJP MLA stops Jal Shakti Minister Swatantra Dev convoy in banda clashes break out

जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्रदेव विधायक को लेकर स्वयं कलक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद डीएम गजल भारद्वाज के साथ मंत्री, विधायक व प्रधानों की बैठक हुई। डीएम ने 20 दिन के अंदर खुदी सड़कों को ठीक कराने का आश्वासन दिया। तब मामला शांत हुआ और मंत्री अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।

 


BJP MLA stops Jal Shakti Minister Swatantra Dev convoy in banda clashes break out

जलशक्ति मंत्री का काफिला रोकते भाजपा विधायक के समर्थक
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी


एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि विधायक के समर्थकों ने समस्या बताने के लिए जलशक्ति मंत्री के काफिले को रोका था। बाद में समर्थकों को अलग कर काफिले को रवाना किया गया। 




Source link