शहर के रामश्री महाविद्यालय में एक कार्यक्रम के बाद मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह का काफिला दोपहर करीब 3:30 बजे छतरपुर रोड पर पहुंचा। वहां चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने 100 प्रधानों के साथ उनके काफिले के आगे करीब 50 कार व बाइकें खड़ी कर दीं। विधायक ने मंत्री से विधानसभा क्षेत्र के 40 गांवों में पानी न पहुंचने और पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गईं सड़कों की मरम्मत न होने पर नाराजगी जताई।
‘गांव के लोग मुझसे पूछते हैं, मैं क्या जवाब दूं’
विधायक ने कहा कि गांव के लोग मुझसे पूछते हैं, मैं क्या जवाब दूं। जलशक्ति मंत्री ने विधायक को गाड़ी में बैठाकर बात की। विधायक ने कहा कि कई गांवों के प्रधान आएं हैं। सभी के गांवों में समस्या है। विधायक ने योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। सीओ सदर अरुण कुमार सिंह व एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने समर्थकों को रास्ता छोड़ने के लिए कहा तो समर्थक उनसे भी उलझ गए।
विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्रदेव विधायक को लेकर स्वयं कलक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद डीएम गजल भारद्वाज के साथ मंत्री, विधायक व प्रधानों की बैठक हुई। डीएम ने 20 दिन के अंदर खुदी सड़कों को ठीक कराने का आश्वासन दिया। तब मामला शांत हुआ और मंत्री अगले कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
एसडीएम शिवध्यान पांडेय ने बताया कि विधायक के समर्थकों ने समस्या बताने के लिए जलशक्ति मंत्री के काफिले को रोका था। बाद में समर्थकों को अलग कर काफिले को रवाना किया गया।



