Up में बड़ा हादसा:पिकअप से टकराई कार, दंपती समेत तीन की मौत; बर्थडे पार्टी में जा रहा था परिवार; देखें Video – Car Collides With Pickup In Sonbhadra, Three People Including A Couple Killed


संवाद न्यूज एजेंसी, म्योरपुर।
Published by: विकास कुमार

Updated Sun, 25 Jan 2026 07:29 PM IST

टक्कर इतनी भीषण थी कि एक कार सवार वाहन में फंस गया, जिसे निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन कार सवारों को मृत घोषित कर दिया। 


Car collides with pickup in Sonbhadra, three people including a couple killed

पिकअप से टकराई कार
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


यूपी के सोनभद्र स्थित मुर्धवा-बीजपुर मार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के विषधरवा टोला के पास कार और पिकअप की जोरदार टक्कर में कार सवार दंपती समेत तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए। उन्हें म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। कार सवार एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने रॉबर्ट्सगंज जा रहे थे।

Trending Videos







Source link