Up :शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने की डिप्टी सीएम केशव की तारीफ, कहा- ऐसे व्यक्ति को ही सीएम बनाना चाहिए – Shankaracharya Avimukteshwarananda Praised Deputy Cm Keshav, Saying That Only Such A Person Should Be Made Cm


अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह

Updated Fri, 23 Jan 2026 07:52 PM IST

Shankaracharya Avimukteshwaranand News : माघ मेले में त्रिवेणी मार्ग पर अपने शिविर के सामने छह दिन से धरने पर बैठे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की तारीफ की है। कहा कि ऐसे ही समझदार व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए था। तभी प्रदेश के लिए कुछ अच्छा होता। 


Shankaracharya Avimukteshwarananda praised Deputy CM Keshav, saying that only such a person should be made CM

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


Prayagraj Magh Mela News: संगम की रेती पर आयोजित हो रहे माघ मेले में मौनी अमावस्या के स्नान पर्व पर ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और मेला प्रशासन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद के बयान पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने सोमवार को कहा कि मामले का पटाक्षेप हो जाना चाहिए। इसका मतलब वह (डिप्टी सीएम) यह मानते हैं कि उनके अधिकारियों से कुछ गलती हो गई है। उनका यह समझदारी भरा बयान है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक सही सच सामने रखी है।

Trending Videos

स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बीजेपी को ऐसे ही समझदार व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना चाहिए था। तो प्रदेश के लिए भी यह अच्छा होता। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने माघ मेले के चौथे स्नान पर्व वसंत पंचमी पर सोमवार को स्नान नहीं किया। उन्होंने कहा कि वह मौनी अमावस्या पर शिविर से संगम स्नान के लिए निकले थे लेकिन प्रशासन द्वारा गंगा स्नान से रोके जाने के बाद अभी तक उनके लिए मौनी अमावस्या का मुहूर्त चल रहा है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने इस विवाद के पटाक्षेप को लेकर कहा कि इसकी शुरुआत मेला प्रशासन ने की है लेकिन अब तक मेला प्रशासन ने कोई संपर्क नहीं किया है।







Source link