Upsc Student Murder Case Photos And Videos Of More Than 15 Girls Were Found On Ramkesh Laptop – Amar Ujala Hindi News Live



देश की राजधानी दिल्ली में तिमारपुर के गांधी विहार इलाके में यूपीएससी के छात्र रामकेश की हत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है। जांच के दौरान पुलिस को छात्र के लैपटॉप से 15 से अधिक लड़कियों के फोटो और वीडियो मिले हैं। इस सनसनीखेज खुलासे ने मामले की जांच को एक नया मोड़ दे दिया है।

मंगलवार को दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (लॉ एंड ऑर्डर) रविंद्र यादव ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जांच के दौरान रामकेश के लैपटॉप से बड़ी संख्या में लड़कियों के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बरामद हुए हैं। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि इन तस्वीरों और वीडियो की जांच से हत्याकांड के पीछे के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है।

 




UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop

रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान
– फोटो : इंस्टाग्राम


हालांकि, उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त राजा बांठिया ने इस जानकारी पर कुछ भिन्नता दिखाई है। उन्होंने कहा है कि लैपटॉप की फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) जांच की जा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही इन तस्वीरों और वीडियो की सत्यता और महत्व का पता चल पाएगा। डीसीपी बांठिया के अनुसार, फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती है।


UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop

रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान
– फोटो : इंस्टाग्राम


अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप को लिया जा सकता है रिमांड पर

मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यदि जरूरत पड़ी तो तीनों ही आरोपी अमृता चौहान, सुमित कश्यप और संदीप को दोबारा से पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। हालांकि आरोपियों का कहना है कि उन्होंने रामकेश का मोबाइल कमरे में ही छोड़ दिया था, पुलिस को जांच के दौरान जला हुआ मोबाइल नहीं मिला। 

 


UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop

रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान
– फोटो : इंस्टाग्राम


इस बात का पता किया जा रहा है कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आरोपियों ने मोबाइल को कहीं छिपा दिया हो या उसको नष्ट कर दिया हो। पुलिस इसकी जांच कर रही है। मामला चूंकि बेहद हाई प्रोफाइल हो चुका है, इसलिए जांच अधिकारी एक-एक कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं। केस में और फॉरेंसिक सबूत जुटाए जा रहे हैं।


UPSC student murder case Photos and videos of more than 15 girls were found on Ramkesh laptop

रामकेश मीणा हत्याकांड की आरोपी अमृता चौहान
– फोटो : इंस्टाग्राम


हार्ड डिस्क में रखे हुए थे अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रामकेश की लिवइन पार्टनर रही अमृता के अश्लील वीडियो और फोटो उसने एक हार्ड डिस्क में रखे हुए थे। पिछले करीब दो-तीन माह से वह इनको डिलीट करने या उसे दे देने की मांग कर रही थी। रामकेश इसके लिए आना-कानी कर रहा था। 

 




Source link

Leave a Comment