Us-canada Rift:ट्रंप ने कनाडा को 100% टैरिफ की धमकी दी, चीन के साथ संभावित डील का भी जिक्र; बढ़ सकता है तनाव – Us-canada Rift Trump Threatens With 100 Pc Tariffs Deal With China Mentioned Bilateral Tensions Escalation


दुनियाभर में एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति सुर्खियों में है। वजह है उनका अन्य देशों को लेकर आक्रामक रुख और व्यापार में दबाव बनाने की रणनीति। ऐसे में ट्रंप ने कनाडा को लेकर एक बड़ी धमकी देते हुए एक बार फिर वैश्विक राजनीति में अमेरिकी टैरिफ नीति पर चर्चा तेज कर दी है। ट्रंप की ये धमकी कनाडा और चीन के साथ व्यापार समझौता को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच आई है।

इसको लेकर ट्रंप ने शनिवार को कहा कि अगर कनाडा चीन के साथ कोई व्यापार समझौता करता है, तो अमेरिका कनाडा से आने वाले सभी सामानों पर 100 फीसदी टैरिफ लगा देगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर किए पोस्ट में ट्रंप ने लिखा कि अगर कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी यह सोचते हैं कि वे कनाडा को चीन के लिए अमेरिका में सामान भेजने का रास्ता बना सकते हैं, तो वे गलत हैं।

ये भी पढ़ें:- Minneapolis Person Shot: अमेरिका में सरकारी अफसरों ने एक और नागरिक को गोली मारी, मिनियापोलिस के गवर्नर का बयान

कनाडा को ट्रंप की सख्त धमकी

ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे कहा कि चीन कनाडा को पूरी तरह नुकसान पहुंचा देगा और उसके कारोबार, समाज और जीवनशैली को खत्म कर देगा। ट्रंप ने साफ चेतावनी दी कि अगर कनाडा ने चीन से कोई भी डील की, तो अमेरिका तुरंत कनाडा के सभी सामानों पर 100% टैरिफ लगा देगा। बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि ट्रंप ने कनाडा या फिर किसी अन्य देशों को अतरिक्त टैरिफ लगाने की धमकी दी हो। 

ये भी पढ़ें:- US: अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में भारी बर्फबारी की आशंका, 8000+ उड़ानें रद्द; एअर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

ट्रंप के हालिया बयान, संकेत साफ

अपने हालिया बयानों में ट्रंप ने कई बार साफ संकेत दिया है कि जो देश अमेरिकी हितों के खिलाफ जाएंगे, उन्हें भारी आर्थिक कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में सवाल ये खड़े हो रहे हैं कि क्या अमेरिका की यह नीति वैश्विक व्यापार को नई दिशा देगी या तनाव और बढ़ाएगी?

अन्य वीडियो



Source link