Venezuela:तेल उद्योग को विदेशी निवेशकों के लिए खोलेगा वेनेजुएला, क्या अमेरिकी दबाव में लिया फैसला? – Venezuela Acting President Delcy Rodriguez Adapts To Post-maduro Reality And Signals A New Era Of Us Ties


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कराकास
Published by: नितिन गौतम

Updated Fri, 16 Jan 2026 08:00 AM IST

वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने गुरुवार को निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पहली बार देश को संबोधित किया। इस संबोधन में रोड्रिगेज ने तेल उद्योग को विदेशी निवेशकों को लिए खोलने का एलान किया। इस संबोधन में रोड्रिगेज ने कई ऐसी बातें कही,  जिनसे साफ पता चलता है कि वेनेजुएला की सरकार पर अमेरिकी दबाव है।


Venezuela acting president Delcy Rodriguez adapts to post-Maduro reality and signals a new era of US ties

वेनेजुएला की सरकार ने नए युग की शुरुआत के दिए संकेत
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद वेनेजुएला में अब एक नए युग की शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। दरअसल वेनेजुएला की कार्यवाहक राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिगेज ने गुरुवार को मादुरो की गिरफ्तारी के बाद पहली बार देश को संबोधित किया। इस संबोधन में रोड्रिगेज ने देश के तेल उद्योग को विदेशी निवेशकों के लिए खोलने का संकेत दिया। डेल्सी रोड्रिगेज के इस संबोधन में वेनेजुएला पर अमेरिकी दबाव की झलक साफ दिखाई दी।  

Trending Videos

तेल के पैसों से वेनेजुएला का किया जाएगा विकास


  • मादुरो युग के बाद अपने पहले संबोधन में रोड्रिगेज ने देश के सामने विकास और राजनीतिक स्थिति का खाका पेश किया।

  • रोड्रिगेज ने बताया कि तेल उद्योग को लेकर नई नीति बनाई गई है और उन्होंने देश के राजनयिकों से विदेशी निवेशकों को नई तेल नीति बारे में जानकारी देने को कहा।

  • वेनेजुएला की नई नीति पर अमेरिकी दबाव साफ दिख रहा है। ट्रंप सरकार ने कहा है कि तेल की बिक्री से मिले पैसों को वेनेजुएला के लोगों की भलाई में लगाया जाएगा।

  • अब रोड्रिगेज ने भी यही कहा कि तेल की बिक्री से मिले पैसों को राष्ट्रीय बजट में शामिल कर उससे देश का विकास किया जाएगा।

  • वेनेजुएला की स्वास्थ्य सेवाओं और आधारभूत ढांचे को बेहतर करने की बात कही गई है, जो ह्यूगो शावेज और निकोलस मादुरो के कार्यकाल में कथित तौर पर खराब स्थिति में थे।  

ये भी पढ़ें- Iran Unrest: ‘ट्रंप की चेतावनी पर ईरान ने रोकीं 800 लोगों की फांसी’, व्हाइट हाउस बोला- हालात पर रखें हैं नजर



Source link