Vidya Balan Went Out For Diwali Shopping Actress Promote Local Product – Amar Ujala Hindi News Live


विघा बालन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह दिवाली शॉपिंग करती दिखीं। इस वीडियो में उनका लुक बिल्कुल सिंपल है। साथ ही विद्या बालन दिवाली शाॅपिंग में बिल्कुल सामान्य चीजें खरीदती दिखीं। साथ ही जहां से विद्या बालन ने शॉपिंग की, उसे लेकर यूजर्स ने उनकी तारीफ की। 

लोकल फूल मार्केट से की शॉपिंग 


वायरल वीडियो में विद्या बालन अपनी गाड़ी से उतरीं और एक फूल बेचने वाली के पास पहुंचीं। वहां से विद्या ने कई सारे फूल खरीदे। इस बात को लेकर यूजर्स ने विद्या की तारीफ की। यूजर्स का मानना है कि लोकल प्रोडक्ट को दिवाली पर प्रमोट करके विद्या अच्छा मैसेज दे रही हैं। 

ये खबर भी पढ़ें: Rekha: जब ‘परिणीता’ के लिए रेखा को देना पड़ा जिंदगी में पहली बार ऑडिशन, एक्ट्रेस ने की विद्या बालन की तारीफ

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

यूजर्स ने दिए विद्या बालन के एफर्ट पर रिएक्शन 

यूजर्स ने विद्या बालन की लोकल शॉपिंग को पसंद किया। एक यूजर ने लिखा, ‘कोई तो दिमाग वाला शख्स है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘लोकल जगह से शॉपिंग करके, विद्या ने अच्छा काम किया। लोकल सामान बेचने वालों की अर्निंग जरूरी है।।’ कई फैंस ने विद्या बालन के लिए हार्ट इमोजी भी कमेंट सेक्शन में शेयर किए हैं। 







Source link

Leave a Comment