Entertainment
oi-Shashank Mani Pandey
Weekend
Ka
Vaar
Update:
सलमान
खान
का
चर्चित
शो
‘बिग
बॉस
19’
हर
हफ्ते
दर्शकों
को
नए
ट्विस्ट
और
ड्रामे
से
चौंका
रहा
है।
इस
बार
के
‘वीकेंड
का
वार’
एपिसोड
में
सलमान
खान
ने
जब
अगली
वाइल्ड
कार्ड
एंट्री
को
लेकर
बड़ा
संकेत
दिया,
तो
घर
का
माहौल
अचानक
तनावपूर्ण
हो
गया।
सबसे
ज्यादा
घबराहट
मालती
चाहर
और
अभिषेक
बजाज
के
चेहरों
पर
साफ
झलक
रही
थी।

सलमान
खान
की
फटकार
से
घबराईं
मालती
चाहर
एपिसोड
की
शुरुआत
में
सलमान
खान
ने
मालती
चाहर
को
उनकी
“हर
झगड़े
से
भाग
जाने”
की
आदत
के
लिए
डांट
लगाई।
सलमान
ने
कहा
कि
जब
भी
घर
में
विवाद
होता
है,
मालती
बीच
में
बोलने
की
बजाय
किनारा
कर
लेती
हैं,
और
बाद
में
दूसरों
की
बातों
को
लेकर
नए
झगड़े
छेड़
देती
हैं।
सलमान
ने
उन्हें
चेतावनी
दी
“अगली
वाइल्ड
कार्ड
कंटेस्टेंट
आपके
खिलाफ
भी
यही
हथियार
इस्तेमाल
कर
सकती
है।”
यह
सुनकर
मालती
का
चेहरा
उतर
गया
और
उनके
हावभाव
में
घबराहट
साफ
दिखाई
दी।
सलमान
ने
आगे
कहा
कि
घर
में
अब
तक
के
उनके
बर्ताव
को
लेकर
बाहर
काफी
चर्चा
हो
रही
है,
और
वाइल्ड
कार्ड
एंट्री
के
पास
उनके
बारे
में
“बहुत
मसाला”
होगा।
अभिषेक
बजाज
को
पूर्व
पत्नी
की
एंट्री
का
डर
वहीं
दूसरी
ओर,
अभिषेक
बजाज
का
भी
चेहरा
पीला
पड़
गया
जब
सलमान
ने
वाइल्ड
कार्ड
को
लेकर
बात
की।
उन्हें
डर
था
कि
कहीं
उनकी
पूर्व
पत्नी
आकांक्षा
जिंदल
शो
में
एंट्री
न
कर
लें।
सलमान
के
जाते
ही
अभिषेक
अशनूर
कौर
से
बोले,
“यार,
बहुत
अजीब
बात
बोली।”
अशनूर
ने
उन्हें
समझाते
हुए
कहा
कि
बाहर
उनकी
पीआर
टीम
और
परिवार
मौजूद
है,
इसलिए
उन्हें
तनाव
नहीं
लेना
चाहिए।
हालांकि,
अभिषेक
का
चेहरा
उनकी
बेचैनी
बयां
कर
रहा
था।
सलमान
का
तीखा
तंज
सलमान
खान
ने
मजाकिया
लेकिन
सटीक
अंदाज
में
कहा,
“बाहर
गर्लफ्रेंड्स
और
एक्स-वाइफ
होती
हैं
जो
तारीफ
कम,
बुराई
ज्यादा
करती
हैं।
क्योंकि
वे
उस
जगह
नहीं
पहुंच
पाईं
जहां
आप
पहुंच
गए।”
उन्होंने
आगे
जोड़ा,
“हर
एक
कांड,
हर
एक
चीज
बाहर
खुलती
है।
ज्यादातर
तो
बुराइयां
ही
आती
हैं।
हैं
ना,
अभिषेक?”
सलमान
की
इस
बात
पर
अभिषेक
चुप
हो
गए,
और
उनके
चेहरे
से
घबराहट
साफ
झलक
रही
थी।
दर्शक
अब
बेसब्री
से
इंतजार
कर
रहे
हैं
कि
आखिर
यह
नई
वाइल्ड
कार्ड
एंट्री
कौन
होगी,
जो
घर
में
नई
हलचल
मचाने
वाली
है।
-

‘ऐश्वर्या राय से शादी करेगा?’, Hotmail को-फाउंडर सबीर पर ऐसे बरसे थे सलमान खान, सिगरेट से किया था ऐसा हाल
-

Bigg Boss 19 Finale: नहीं बढ़ेगा सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’, तय समय पर होगा ग्रैंड फिनाले, डेट आई सामने
-

Weekend Ka Vaar: डबल एविक्शन का शिकार हुईं नेहल, सलमान खान की फटकार के बाद बाहर हुईं
-

Satish Shah: ‘काटे नहीं कटते लम्हे इंतजार के’, सतीश शाह ने इन लाइनों को किया अमर, भावुक हुए सलमान खान, Video
-

‘बिग बॉस 19’ के घर में होंगे अमाल और तान्या आमने सामने, नीलम की वजह से छिड़ी लड़ाई
-

गौरव खन्ना की पीठ पर दोस्त अभिषेक बजाज ने घोंपा चाकू, चली ऐसी चाल प्रणित भी हुए हैरान!
-

क्यों सलमान खान संग हुई लड़ाई को लेकर चुप रहीं ऐश्वर्या राय? क्यों डर गई थीं एक्ट्रेस? 23 साल बाद खुला ऐसा राज
-

शाहरुख खान की हरकत देख गुस्से से तमतमा गए थे सतीश शाह, सरेआम मारने वाले थे झापड़
-

Who Is Divya Suresh: कौन हैं बिग बॉस फेम दिव्या सुरेश, हिट-एंड-रन केस में 3 को जख्मी करके हुईं फरार?
-

Salman Khan Pakistan: सलमान खान को पाकिस्तान ने ‘आतंकी’ घोषित किया, क्या है पूरा मामला?
-

Modi Assassination Plan: PM मोदी की हत्या की साजिश नाकाम? ढाका में मारा गया अमेरिकी एजेंट! रूस ने क्या मदद की?
-

Gold Rate: लगातार 7 दिनों से सस्ता हो रहा है सोना, चांदी भी सस्ती, दिल्ली से चेन्नई तक क्या हैं लेटेस्ट रेट