तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित और जन उन्नयन पार्टी के प्रमुख हुमायूं कबीर ने शुक्रवार (02 जनवरी) को बाबरी मस्जिद के निर्माण के साथ-साथ एक अस्पताल और एक विश्वविद्यालय के निर्माण की भी पुष्टि की है। मुर्शिदाबाद में 5 जनवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम में कबीर ने यह जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि तीन दिन का यह कार्यक्रम मुस्लिम समुदाय के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।
इसी के साथ उन्होंने धमकी भर लहजे में कहा कि मस्जिद का निर्माण कार्य पूरा होने तक यहां हर शुक्रवार को नमाज अदा की जाएगी। किसी में इतनी हिम्मत नहीं की हमें रोक सकें।
इससे पहले हुमायूं कबीर कहा कि यहां एक बाबरी मस्जिद का निर्माण किया जाएगा, एक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा और एक विश्वविद्यालय भी बनेगा, जहां लोगों के लाभ के लिए सुविधाएं बनाई जाएंगी। इसी के साथ कबीर ने मस्जिद के निर्माण में विभिन्न जातियों के लोगों की भागीदारी पर जोर दिया।
मस्जिद बनने तक हर शुक्रवार होगी नमाज
अपने बयान में हुमायूं कबीर ने कहा, “सभी जातियों के लोग अपना सामान लेकर यहां आए हैं और व्यापार कर रहे हैं। मैंने किसी को नहीं रोका है। उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि मस्जिद के निर्माण के बाद प्रत्येक शुक्रवार को उसमें निर्बाध और बिना किसी बाधा के नमाज अदा की जा सकेगी। उन्होंने आगे कहा, “मस्जिद का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है और इसके पूरा होने तक यहां हर शुक्रवार को नमाज अदा की जाएगी। किसी में इतनी हिम्मत नहीं है कि हमें यहां नमाज अदा करने से रोक सके।”
#WATCH | Murshidabad, West Bengal: Jan Unnayan Party Chief Humayun Kabir says, “The event that is taking place for three days, from today until the 5th, is being held to strengthen ties with the Muslim community. A Babri Masjid will be built here, a hospital will be built, a… https://t.co/MLvtKYkFzT pic.twitter.com/yL5IHv5nmW
— ANI (@ANI) January 2, 2026
ये भी पढ़ें: Babri Masjid Row: ‘मुर्शिदाबाद में बाबरी की तर्ज पर मस्जिद निर्माण BNS के तहत अपराध’, VHP का सीएम ममता को पत्र
वहीं हुमायूं कबीर और मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर मस्जिद की जगह पर शुक्रवार की नमाज अदा की। बता दें कि बीते साल 6 दिसंबर को हुमायूं कबीर ने बाबरी मस्जिद की नींव रखी थी। जिसके बाद चुनावी राज्य में सियासी पारा चढ़ चुका है।
अन्य वीडियो