भाजपा नेता और फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला। मिथुन चक्रवर्ती ने ममता बनर्जी द्वारा कथित तौर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धमकी देने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और दावा किया कि इस बार बंगाल में भाजपा सरकार बनाएगी।
मिथुन चक्रवर्ती ने क्या कहा
सिलीगुड़ी में मीडिया से बात करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, ‘उन्होंने (ममता बनर्जी) गृह मंत्री अमित शाह को धमकी दी। उनसे कहिए पूरी तरह धमकी दें, फिर मजा देखिएगा। वो पूरी तरह से बोलें कि अमित शाह को पश्चिम बंगाल में घुसने नहीं देंगे, फिर देखिएगा क्या होता है। ऐसे बोलने से क्या होता है। हम इस बार बंगाल में सरकार बनाएंगे ही बनाएंगे।’
भाजपा ने ममता बनर्जी पर लगाया गृह मंत्री को धमकाने का आरोप
मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल का दौरा किया और वहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसी दौरान ममता बनर्जी ने भी एक जनसभा के दौरान भाजपा को निशाने पर लिया। जनसभा के दौरान ममता बनर्जी ने अमित शाह के लिए कहा, ‘हम चाहते तो आप होटल के बाहर एक कदम भी नहीं रख सकते। आप भाग्यशाली हैं कि हमने आपको होटल के बाहर निकलने दिया।’ भाजपा ने इसे धमकी बताया। इसे ही लेकर अब मिथुन चक्रवर्ती ने सीएम पर निशाना साधा।
ये भी पढ़ें- Rajasthan: जहां पुलिस पर हुई पत्थरबाजी, वहीं हुआ बुलडोजर एक्शन, चौमू में अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई
ममता बनर्जी ने हाल ही में एसआईआर के मुद्दे पर भाजपा को चेतावनी देते हुए कहा कि वह आग से न खेलें। ममता बनर्जी ने दावा किया कि एसआईआर के दौरान लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि एआई तकनीक का इस्तेमाल कर एसआईआर किया जा रहा है। उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताया। वहीं अमित शाह ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि डर और भ्रष्टाचार टीएमसी सरकार की पहचान बन गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी सरकार ने बंगाल में केंद्र की कल्याणकारी योजनाएं लागू नहीं की हैं, जिसके चलते लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। अमित शाह ने बताया कि बंगाल में घुसपैठ बड़ा मुद्दा है।