
भारत बनाम बांग्लादेश और इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
– फोटो : ICC-England Cricket-BCCI Women
विस्तार
महिला विश्व कप 2025 का रोमांच चरम पर पहुंच चुका है। रविवार को लीग स्टेज के आखिरी दो मुकाबले खेले गए। पहले मैच में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया जबकि भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया। अब 29 और 30 अक्तूबर को इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल बुधवार को इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा जबकि दूसरे सेमीफाइनल में भारत का ऑस्ट्रेलिया से सामना होगा। इन दोनों मुकाबलों में जीतने वाली टीमें नवी मुंबई में दो नवंबर को खिताबी टक्कर के लिए भिड़ेंगी।