उन्होंने कहा कि हम युवराज को न्याय नहीं दिला सकते क्योंकि वह अब वापस नहीं आ सकता। अब यह चाहते हैं कि इस पूरे घटनाक्रम में लापरवाही बतरने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में कोई दूसरा युवराज इस तरह की त्रासदी का शिकार न हो।
बेटे की मौत ने तोड़ा, समाज ने दिया सहारा
राज कुमार बोले, ‘प्रशासनिक लापरवाही ने मेरे बेटे की जान ले ली। मैं उन सभी का आभारी हूं जिन्होंने हमारी आवाज बुलंद की, हमें ताकत दी और इस विषय को सही दिशा दी। बेटे की मौत ने मुझे तोड़ दिया, लेकिन समाज, मीडिया और जनता ने मुझे संभाला। आपने इस लापरवाही को देश और सरकार तक पहुंचाया।’
बेटे को बचाने की कोशिश करने वाले डिलीवरी बॉय मोनिंदर और प्रदेश सरकार को दिया धन्यवाद
उन्होंने डिलीवरी बॉय मोनिंदर का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा कि उसने किसी की परवाह किए बगैर नाले में छलांग लगाई। मेरे बेटे को बचाने की कोशिश की। उन्होंने घटना का संज्ञान लेते हुए एसआईटी गठित करने पर यूपी सरकार का भी आभार जताया।
साथ ही देश की जनता, मीडिया, सोसाइटी के निवासियों और स्थानीय प्रशासन को न्याय की इस यात्रा में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया। शोकसभा के दौरान सांसद डॉ. महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक शर्मा और एडीसीपी ग्रेनो सुधीर कुमार समेत बड़ी संख्या में सोसाइटी निवासी मौजूद थे। हालांकि इन सभी ने मीडिया से दूरी बरती।



